ऐप बैन, कॉन्ट्रैक्ट छीने…अब चीन को सबक सिखाने के लिए इन यूनिवर्सिटीज का रिव्यू

Hindi News

 

  • भारत करीब 54 MoUs का रिव्यू करेगा, ये भारतीय यूनिवर्सिटीज और चीन के बीच हुए
  • पता चला है कि कन्फ्यूशियस संस्थान भारत में चीन का प्रॉपेगैंडा फैला रहे
  • इससे पहले भारत चीन के करीब 100 ऐप्स बैन कर चुका है, उसकी कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट छीने गए

नई दिल्ली

बॉर्डर पर चीनी हिमाकत का जवाब देने के लिए भारत सरकार जल्द ड्रैगन को एक और झटका दे सकती है। इसमें भारत की नजर उन संस्थानों पर है जिनपर भारत में चीन के प्रचार-प्रसार का शक है। ऐसे 7 कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का रिव्यू आनेवाले हफ्तों में होनेवाला है। जानकारी मिली है चीन ने इन संस्थानों के साथ मिलकर अपने कन्फ्यूशियस संस्थानों के लोकल चैप्टर खोल लिए हैं। कन्फ्यूशियस संस्थानों से यहां मतलब ऐसे संस्थानों से है जिनका काम ही चीन का प्रॉपेगैंडा फैलना होता है।

अब शिक्षा मंत्रालय 54 MoUs का रिव्यू करेगी। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह जाने-पहचानी यूनिवर्सिटीज जैसे आईआईटी, बीएचयू, जेएनयू, एनआईटी आदि और चीनी यूनिवर्सिटीज के बीच हुए। इसके लिए विदेश मंत्रालय और यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन) को लिखा जा चुका है।

चीनी सरकार से मिलता है कन्फ्यूशियस संस्थान को पैसा

कन्फ्यूशियस संस्थान सीधे तौर पर चीनी सरकार के शिक्षा मंत्रालय से फंड प्राप्त करते हैं। इनका काम चीनी भाषा और कल्चर को फैलाना होता है। बीते कुछ वक्त से कन्फ्यूशियस संस्थान दुनियाभर में निशाने पर है। अमेरिका, ब्रिटेन ने इनपर चीनी प्रॉपेगैंडा फैलना के आरोप लगाए हैं। पिछले साल सितंबर में खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने यहां ऐसी यूनिवर्सिटीज की जांच के आदेश दिए थे। दुनियाभर की कई यूनिवर्सिटीज ने ऐसे कई कोर्स बंद किए थे जिनका संबंध कन्फ्यूशियस संस्थान से था।

कन्फ्यूशियस संस्थानों के खिलाफ जांच का आदेश ऐसे वक्त में आया है जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत चीन को कड़ा रुख दिखा रहा है। 100 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स को भारत में बैन किया जा चुका है। इतना ही नहीं कई ऐसे प्रॉजेक्ट्स कैंसल किए गए हैं जिन्हें चीनी कंपनियों को दिया गया था।

किन-किन यूनिर्सिटीज का नाम

  • यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
  • ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत
  • स्कूल ऑफ चाइनीज लैंग्वेज, कोलकाता
  • भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयंबटूर
  • के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम

इन यूनिवर्सिटीज के साथ-साथ IIT, NIT, IISC, JNU, BHU आदि ने भी कई चीनी कंपनियों के साथ विभिन्न टाईप्स किए हैं, इन 54 MoUs का भी रिव्यू हो सकता है।

Source link

Leave a Reply