UPSC ESE 2021 : सुप्रीम कोर्ट का इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा स्थगित करने से इनकार, अर्जी खारिज

Hindi News

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा, ‘नहीं हम इस पर विचार नहीं कर सकते. किसी विशेष तिथि पर परीक्षा आयोजित करने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है.’


दरअसल याचिकाकर्ताओं के वकील विक्रम हेगड़े ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुए दलील दी थी कि बहुत सारे राज्य अभी भी लॉकडाउन में हैं. उम्मीदवारों को दूर-दराज के क्षेत्रों से आना होगा. महिला उम्मीदवारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए, परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि यह अधिकारियों को तय करना है. परीक्षा कब आयोजित की जाएगी, यह तय करना कोर्ट का काम नहीं है.


डॉक्टरों के लिए परीक्षा के संबंध में पूर्व में दिए गए आदेश के बचाव में कोर्ट ने कहा कि वह एक अपवाद मामला था. इसके साथ ही जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली पीठ ने यूपीएससी ईएसई 2021 को स्थगित करने का आदेश देने से इनकार कर दिया और याचिका को खारिज कर दिया. आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने गुरुवार, 24 जून को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.


उम्मीदवार ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने 18 जुलाई, 2021 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी

Source Link

Leave a Reply