सुप्रीम कोर्ट का फैसला- मुंबई के 3 जैन मंदिरों को पर्यूषण पर्व पर पूजा की मिली इजाजत

Hindi News
सुप्रीम कोर्ट ने जैन समाज के मुंबई स्थित तीन मंदिरों को सशर्त खोलने और पर्युषण पूजा करने की इजाजत दे दी है। दादर, बायकुला और चेंबूर में स्थित जैन समाज के मंदिर को 22 और 23 अगस्‍त को पर्युषण पूजा के लिए खोले जा सकते हैं। लेकिन इस दौरान भी कोरोना संबंधित केंद्र के निर्देशों का पालन करना होगा।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े ने कहा जैन मंदिर में पूजा की इजाजत को गणपति उत्सव या अन्य किसी धार्मिक समारोह के आयोजन के लिए इजाजत मांगने का आधार नहीं बनाया जाएगा। बाकी के मंदिरों में पूजा या किसी कार्यक्रम के आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी।सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रबंधन को कहा कि वो अंडरटेकिंग दें कि कोरोना को लेकर एसओपी और सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे। इससे पहले बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने पर्यूषण पर्व के लिए जैन मंदिरों को खोलने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।

Source link

Leave a Reply